वाॅशिंगटन। चीन द्वारा अमेरिकी नौसेना के अंडरवाटर ग्लाइडर को जब्त किए जाने के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर ट्विट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अमेरिका को इस ड्रोन को चीन को ही रखने देना चाहिए।
उन्होंने ट्विट कर लिखा है कि उन्हें चीन से यह कहना चाहिए कि जो ड्रोन उन्होंने चुराया है वह उन्हें वापस नहीं चाहिए और उसे चीन को ही रखने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सारग में अवर्गीकृत वैज्ञानिक आंकड़े इकट्ठा करने के तहत ड्राकेन को जब्द किया गया था।
गौरतलब है कि दक्षिण चीन सागर में चीन ने अमेरिका के अंडर वाटर ग्लाईडर को जब्त किया था। हालांकि अमेरिका ने इसे वापस मांगा था। इतना ही नहीं इस तरह से ग्लाइडर की जब्ती को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में गैरकानूनी तरह से इसकी जब्ती कहा था। गौरतलब है कि चीन द्वारा बताया गया था कि उसने इस क्षेत्र में जहाजों के सुरक्षित संचालन के तहत इस ग्लाइडर को जब्त किया था मगर अब चीन इसे वापस कर देगा।
राष्ट्रपति ने दलाई लामा से की मुलाकात तो चीन की चढ़ी त्योरियां