नवरात्रि में लड़कियां यह सोच सोच कर परेशान हो जाती है कि नवरात्रि के 9 दिनों में क्या पहना जाए .आज तक आपने कई बार लेगिंग्स और सलवार के साथ कई स्टाइलिश कुर्ते ट्राई किए होंगे पर अगर आप जींस के साथ कुर्ता पहनते हैं तो इससे आपको डिफरेंट गेटअप मिलेगा. ज्यादातर ऑफिस या कॉलेज गोइंग गर्ल्स इजी कपड़े पहनना पसंद करती हैं. जिसके लिए जींस के साथ कुर्ती बेस्ट ऑप्शन है. यह आउटफिट कंफर्टेबल के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देता है. आज हम आपको कुछ ऐसे डिफरेंट स्टाइल कुर्ती इसके बारे में बताने जा रहे हैं जो जींस के साथ बहुत अच्छी लगेंगी. नवरात्रि के खास मौके पर इन कुर्तों को आप अलग-अलग दिन पहन सकती हैं.
1- आजकल स्लिट कुर्ते का ट्रेंड बहुत जोरों पर है. बॉलीवुड हीरोइंस भी इसे बहुत पसंद कर रही हैं. स्लिट कुर्ती को जींस के साथ पहन कर आप स्टनिंग लुक पा सकते हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार साइड, मिडिल या मल्टीपल स्लिट स्टाइल पसंद कर सकते हैं. यह कुर्ते कॉलेज के साथ साथ पार्टी और ट्रेडिशनल वियर में भी अच्छे लगते हैं.
2- अपने फ्यूजन लुक में ट्रेडिशन का तड़का लगाने के लिए केडिया कुर्ती ट्राई करें. केडिया कुर्ती गुजरात का ट्रेडिशनल और डिफरेंट स्टाइल है. जो आपको क्लासी लुक देगा.
3- लड़कियों को आजकल एसिमिट्रिकल कुर्तियां बहुत पसंद आ रहे हैं. आप इसे जींस के कॉन्बिनेशन के साथ पहन कर मॉडर्न लुक पा सकती हैं. इसे हमेशा एंकल लेंथ जींस के साथ कैरी करें.
4- अगर आपको भी डेनिम पसंद है तो अपनी जींस के साथ डेनिम कुर्ती ट्राई करें. इससे आपको एलिगेंट लुक मिलेगा.
खूबसूरत और स्टाइलिश लुक पाने के लिए कॉपी करें कंगना का स्टाइल