पीरियड्स रैगुलर न होने से शादीशुदा महिलाओं में गर्भधारण की समस्या आ जाती है. इस वजह से वह समय पर मां नहीं बन पाती लेकिन कुछ घरेलु तरीके अपनाकर इस समस्या को दूर किया जा सकता है.
1-अदरक काफी गर्म होता है जिन महिलाओं को माहवारी की समस्या होती है. उन्हें अदरक का अधिक सेवन करना चाहिेए. अदरक को कद्दूकस करें और इसे पाना में थोड़ी-सी चीनी डालकर उबालें. कुछ देर उबलने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें. रोजाना इसको दवा के तौर पर पीएं. इससे पीरियड्स सही समय पर आएंगे.
2-पपीता खाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह शरीर में खून बनाने में मदद करता है. रोजाना कच्चा पपीता खाने या इसका जूस पीने से माहवारी की समस्या ठीक हो जाती है.
3- सफेद तिल काफी गर्म होते है इसलिए जिन महिलाओं को पीरियड्स की परेशानी है उनके लिए तिल काफी फायदेमंद होते हैं. तिल में समान मात्रा में गुड़ मिलाकर खाने से पीरियड्स रैगुलर हो जाते हैं.
4-हल्दी के सेवन से भी इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. दूध में हल्दी मिलाकर कुछ हफ्ते पीने से पीरियड्स से जुड़ी हर समस्या दूर हो जाती है.
5-गर्म दूध में एक चम्मच दालचीनी मिलाकर पीने से भी बहुत फायदा होता है. 2-3 महीने लगातार ऐसा करने से माहवारी की समस्या ठीक हो जाती है.
बुखार के लिए अच्छी दवा है जीरे का पानी