वाशिंगटन। अमेरिका के न्यूयोर्क शहर में चल रही यूनाइटेड नेशंस (संयुक्त राष्ट्र / UN) की महासभा में आज एक बेहद अनोखी घटना देखी गई है। इस सभा में आज अपने देश को दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक दावे पर इस सभा में मौजूद दुनिया भर के सभी नेताओं की हँसी छूट गई।
यौन उत्पीड़न के एक और मामले में फंसे ट्रम्प के चहेते जज, अब निष्पक्ष जाँच की कर रहे मांग
दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज संयुक्त राष्ट्र की इस महासभा में दुनिया भर के नेताओं को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने महज पांच लाइनें ही बोली होंगी कि अचानक सभा में मौजूद सभी लोगों की हसी छूट गई। दरअसल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषण की शुरुआत से ही अपने देश और सरकार की तारीफे करनी शुरू कर दी थी। इस दौरान उन्होंने सभा में मौजूद लोगों को अमेरिका फर्स्ट के एजेंडे की याद दिलाते हुए यह बता रहे थे कि उनकी सरकार ने देश के साथ-साथ दुनिया की भलाई के लिए कितने अहम काम किये है।
चार साल से मंगल के चक्कर लगा रहा नासा का उपग्रह, भेजी तस्वीरें
लेकिन ट्रम्प के इन दावों को सुनते ही इस महासभा में मौजूद दुनिया भर के नेताओं की हंसी छूट गई और वे अपनी हंसी को संभाल नहीं सके। इस नज़ारे को देख खुद ट्रम्प भी थोड़ी देर के लिए असहज हो गए थे लेकिन उन्होंने जल्द ही हालत को संभालते हुए अपना भाषण जारी रखा। हालाँकि उनके भाषण के दौरान अधिकतर नेता मुस्कुराते और अपनी हंसी छुपाते हुए ही देखे गए।
ख़बरें और भी
मौत और तबाही के बीज बो रहे है ईरानी नेता : डोनाल्ड ट्रम्प
UNGA : ट्रंप ने भारत की तारीफ करते हुए दी पाकिस्तान को चेतावनी
भारतीय मूल के लोगों ने अमेरिकी विश्वविद्यालय को दान में दिए 1.2 अरब डॉलर