वाशिंगटन. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ समय से लगातार अपने ही देश की सोशल मीडिया कंपनियों के प्रति बेहद सख्त रुख अपनाये हुए है और उनपर कई तरह के आरोप लगा चुके है. इस कड़ी में अब ट्रम्प ने गूगल और फेसबुक के बाद ट्विटर को भी खरी खोटी सुनाई है.
अमेरिका की ओर बढ़ रहे शरणार्थियों के काफिले आतंकी भी हो सकते है शामिल : डोनाल्ड ट्रंप
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्विटर ने अपनी साइट पर ट्रम्प के फॉलोअर की संख्या कम कर दी है और इसके साथ ही ट्विटर ने नए लोगों को भी डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट तक पहुंचना कठिन कर दिया है. इस मामले में एक हास्यजनक बात यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्विटर पर यह आरोप लगाने के लिए भी ट्वीटर का ही इस्तेमाल किया है. उन्होंने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट कर के ट्वीटर पर यह आरोप लगाए है.
डोनाल्ड ट्रम्प को संदेह, खशोगी की मौत में हो सकता है सऊदी प्रिंस का हाथ
अपने एक ट्वीट में ट्रम्प ने यह भी लिखा है कि ट्विटर उनके प्रति पूर्वाग्रह से ग्रस्त है और इसलिए ही उसने उनके एकाउंट्स से कई समर्थकों को हटा दिया है। हालाँकि इस मामले में ट्वीटर की ओर से सफाई देते हुए एक बयान जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि कंपनी ने अपने सिस्टम से फेक अकाउंट को हटाने के लिए पिछले दो महीने में तक़रीबन 90 लाख खाते बंद किए और हो सकता है कि प्रेजिडेंट ट्रम्प के फॉलोवर्स की संख्या भी इसी वजह से घटी हो.
ख़बरें और भी
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के पास है सिर्फ एक आईफोन
ट्रम्प की चेतावनी- अमेरिका में एक भी इंसान को गैरकानूनी रूप से घुसने नहीं देंगे
ओबामा और क्लिंटन के घर मिले पार्सल बम की ट्रंप ने की निंदा
खुफियां एजेंसी का खुलासा, ट्रम्प की फ़ोन कॉल को टेप कर रहे है रूस और चीन