Uber की नई तकनीक से बढ़ेगी सुरक्षा, ड्राइवर को भेजनी होगी सेल्फी !

Uber की नई तकनीक से बढ़ेगी सुरक्षा, ड्राइवर को भेजनी होगी सेल्फी !
Share:

Uber ,ऑनलाइन ट्रांसपोरटेशन में एक जाना माना नाम है Uber ,अपने कस्टमर्स की सुरक्षा की दृष्टि से, Uber  ने एक नई सिक्योरिटी टूल्स की घोषणा की है, इसका नाम "रियल टाइम ID चेक " रखा है. 

अपने ब्लॉग के माध्यम से कंपनी ने इस टूल की जानकारी दी है,इस टूल के माध्यम से काफी जानकारियो का पता चलने वाला है, जैसे की ड्राइवर कैब चला रहा है कि नहीं, वो कंपनी का ड्राइवर है कि नहीं,इसके अलावा नए ID चेक के जरिये ड्राइवर को कोई भी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी सेल्फी को वेरिफिकेशन के लिए भेजना होगा, इसके बाद जब तक सिस्टम ड्राइवर की पहचान करके एक्सेप्ट नहीं करता यात्रा तब तक शुरू नहीं होगी, 

ड्राइवर का डाटा पहले से ही कंप्यूटर में फीड होगा, जिससे सिस्टम रियल टाइम ID चेक में तस्वीरों को पहचान सकता है, अगर ड्राइवर का फोटो पहचान ने से सिस्टम इंकार कर देता है तो उसी समय ड्राइवर को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया जायेगा, इस टूल को लाने के लिए Uber  ने Microsoft की तकनीक को इस्तेमाल किया है, 

कंपनी की तरफ से बयान आ रहे है कि ड्राइवर सेल्फी भेजने की तकनीक सुरक्षा कि दृष्टि से अच्छी है, बस इस टूल्स के उपयोग के लिए ड्राइवर को अच्छी सेल्फी कैमरा क़ुअलिटी वाले स्मार्टफोन को रखना होगा.    
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. 

Battery Doctor app ये है आपकी Battery का Doctor.

Clean Master app एप्प एक और काम दो 2 इन 1

Whatsapp पर फिर से आया यह शानदार फीचर

WhatsApp के इस फीचर का Twitter पर लोगो ने किया विरोध

स्टाइलिश है, Fastrack का नया स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर Reflex

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -