उज्जैन । उज्जैन में स्टेनफोर्ड स्कूल परिसर में 101 दिव्यांग जोड़ों का विवाह आयोजित किया गया। इस विवाह में हिन्दू, मुस्लिम एवं सिख जोड़े शामिल हुए। 77 हिन्दू जोड़े, 26 मुस्लिम जोड़े एवं 01 सिख जोड़े का विवाह अलग-अलग धर्मों के धर्मगुरूओं द्वारा सम्पन्न करवाया गया। विश्व में यह पहली बार है कि 101 दिव्यांग जोड़ों का विवाह कहीं पर एकसाथ आयोजित किया गया हो। इस आयोजन को गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज करते हुए विश्व रिकार्ड की घोषणा की गई।
इस आयोजन में 2 विश्व रिकार्ड बने, इसमें प्रथम पहली बार 101 दिव्यांग जोड़ों का एकसाथ विवाह होना तथा दूसरा जन-सहयोग से सबसे बड़ा ‘गिफ्टपैक’ बनाकर दिव्यांग जोड़ों को भेंट करना है। एशियन गोल्डन बुक ऑफ रिकार्ड्स के अधिकारी ने इन रिकार्ड्स की घोषणा मंच से की एवं प्रमाण-पत्र केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत तथा कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे एवं अन्य अतिथियों को सौंपा।
विश्व रिकार्ड बनाने वाले इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय, डॉ.सत्यनारायण जटिया, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, श्री दिलीपसिंह शेखावत, केन्द्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष श्री माखनसिंह, सन्त श्री शान्तिस्वरूपानन्दजी, श्री अवधेशगिरीजी, श्री उमाकान्त महाराजजी, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री अशोक प्रजापत, अपर आयुक्त श्री अशोक भार्गव, काजी श्री खलीकुर्रहमान, श्री सनवर पटेल, श्री सुरेन्द्रसिंह अरोरा, श्री चरणसिंह गिल, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री श्याम बंसल, श्री दिवाकर नातू, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आनन्दक मौजूद थे।
पंजाब में हुई अनोखी शादी, जहां दुल्हन नहीं-दूल्हा गया विदा हो कर
रेखा ने गुस्से में कहा, संजय और में मियां-बीवी...क्या बकवास है यह!!