ओवल : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्वकप का फाइनल ओवल में खेला जा रहा है. जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 217 रनों का टारगेट दिया है. मैच बारिश के कारण रुक गया था जो अब दोबारा शुरू हो चूका है. फ़िलहाल भारत का स्कोर 16 ओवर में 109/1 हो गया है. कप्तान पृथ्वी शॉ 29 रन बनाकर विल का शिकार हुए. मनजोत कालरा 49 और शुभमन गिल 21 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है.
भारत को फ़िलहाल जीत के लिए 108 रनों की जरुरत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर मैक्स ब्रायंट 14, जेक एडवर्ड 28, कप्तान जेसन 13, जोनाथन 76, परम उप्पल 34 और विल सदरलैंड ने 5 रनों का योगदान दिया. वही भारत की ओर से शिवा, ईशान, अनुकूल और कमलेश सभी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट चटकाए. एक विकेट शिवम के खाते में भी गया.
भारतीयों की धारदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नतमस्तक हो गए और लगातार विकेटों का पतन होता रहा. तीन तीन बार वर्ल्ड चैम्पियन दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीदे है. क्योकि आस्ट्रेलिया इतनी आसानी से हर मानने वाली टीमों में से नहीं है. मुकाबला जारी है.
अंडर -19 वर्ल्ड कप : भारतीय पारी में फ़िलहाल बारिश का खलल
U -19 जीतें कोई भी विश्व कप हिंदुस्तानी के हाथों में ही होगा !
बेमिसाल जूनियर राहुल द्रविड़ ने लगाई शतकों की झड़ी