उत्तर कोरिया मामले में संयुक्त राष्ट्र ने आपात बैठक बुलाई

उत्तर कोरिया मामले  में संयुक्त राष्ट्र ने आपात बैठक बुलाई
Share:

संयुक्त राष्ट्र : दो दिन पूर्व उत्तर कोरिया द्वारा एक बार फिर मिसाइल छोड़े जाने से मामला गंभीर हो गया है. इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात बैठक बुलाई है. जिसमे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने कहा कि मिसाइल का परीक्षण उस क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को चुनौती देने के समान है. उन्होंने उत्तर कोरिया  से अंतरराष्ट्रीय नियमों को मानने की अपील की. जबकि संयुक्त राष्ट्र में अमरीकी राजदूत निकी हेली ने कहा कि अब कोई गंभीर कार्रवाई होनी ही चाहिए. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया का जापान की ओर किया गया ताज़ा मिसाइल परीक्षण उसके पड़ोसी देशों और संयुक्त राष्ट्र का अपमान है.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह उत्तर कोरिया से छोड़ी गई मिसाइल करीब 2700 किलोमीटर की दूरी पर जापान के होकाइडो द्वीप के ऊपर से होकर गुज़री थी और फिर समुद्र में जा गिरी थी. इस बारे में अमरीकी राजदूत निकी हेली ने कहा कि अब बहुत हो गया. जापान में कुल 13 करोड़ लोग रहते हैं और जैसा उनके साथ हुआ ऐसा किसी भी व्यक्ति के साथ नहीं होना चाहिए.

यह भी देखें

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को दी विध्वंस की चेतावनी

जापान के ऊपर से उत्तर कोरिया ने दागी मिसाईल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -