अगर आपके घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े होते रहते है .घर में हमेशा कलह का माहौल रहता है.तो इसका कारन आपके घर में मौजूद वास्तु दोष भी हो सकता है.अगर आप अपने घर के झगड़ो को दूर करना चाहते है तो ज्योतिष शास्त्र में दिए गए कुछ उपाय आजमा सकते हैं.
1-अपने परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ाने के लिए श्रीमद्भागवत गीता के 11वें अध्याय के 36वें श्लोक को एक कागज के गत्ते पर लाल रंग की स्याही से लिखकर दीवाल पर लटका दे.ऐसा करने से घर की समस्त बाधाओं का अंत हो सकता है.
2-पारिवारिक झगड़ो को दूर करने के लिए एक मिट्टी के बर्तन में थोड़ा सा कच्चा दूध डाले.अब इसमें शहद की कुछ बूंदो को मिलाएं अब इस शहद मिले हुए दूध को अपने घर की छत, सभी कमरों, आंगन और मुख्य द्वार पर छिड़क दें. राहत मिलेगी.
3-अगर आपको रात में सोते वक़्त डरावने सपने आते है तो अपने घर के मंदिर में किसी पंडित के द्वारा श्री गायत्री मंत्र की स्थापना कराएं और गायत्री मंत्र ऊं भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात् का नियमित रूप से जाप करें.
जानिए नेम प्लेट से जुड़े वास्तु टिप्स
जीवन में खुशहाली लाता है फेंगशुई का गैजेट मेगपाई
जानिए क्या है चमत्कारी सुलेमानी हकीक को धारण करने का तरीका