हर लड़की खूबसूरत दिखना चाहती है उसका यही सपना होता है की उसके चेहरे पर निखार हो और वो खूबसूरत दिखेें. इसके लिए आप मंहगी क्रीम का भी इस्तेमाल करती है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजे बताएंगे जो आपके चेहरे पर ताजगी और निखार ला सकती है.
आइए जानते है कि वो चीज़े कौन-सी है.
1-हफ्ते के पहले दिन एक चम्मच शहद में थोड़ा नींबू का रस डाल कर उसका पेस्ट तैयार कर लें और अपने चेहरे पर लगाएं. इससे टैनिंग की समस्या दूर होती है.
2-हफ्ते के दूसरे दिन आप स्ट्रॉबेरी को काट के उसका पेस्ट बना कर चेहरे पर लगाएं. इससे त्वचा चमकदार होती है.
3-हफ्ते के तीसरे दिन दही का लेप अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं फिर ताजे पानी से मुंह धो ले. इससे त्वचा को नमी मिलती है.
4-हफ्ते के चौथे दिन बेसन को दूध में मिला कर अपने चेहरे पर मसाज करें. इससे डेड स्किन निकल जाती है और त्वचा में ग्लो आता है.
5-हफ्ते के पाचंवे दिन मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल में भिगोकर उसका फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाएं. इसे लगाने से किल-मुंहासे खत्म हो जाते है.
6-हफ्ते के छहठे दिन हल्दी और दूध का लेप चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं. ऐसा करने से स्किन ग्लोंइग होती है.
7-हफ्ते के सातवेें और आखरी दिन चावल का माढ़, चेहरे पर ठंडा करके लगाने से झुर्रियां दूर हो जाती हैं.
जानिए कैसा हो आपका जिम वियर
लगाए अपने चेहरे पर दही और निम्बू
इन तरीको से दे अपनी नाक को सही आकर