हमारे धर्मशास्त्रों में बताया गया है की कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला नवमी का त्यौहार मनाया जाता है. इस बार आंवला नवमी 29 अक्टूबर, रविवार के दिन मनाई जा रही है. इस दिन आंवले के पेड़ की खास तरीके से पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है की अगर इस दिन कोई व्यक्ति आंवले के पेड़ की पूजा करता है तो इससे भगवान शिव व विष्णु के साथ ही देवी लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से इन सभी की कृपा पाई जा सकती है.
1-अगर आप धन की कमी को दूर करना चाहते है तो आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर भगवान् शिव,भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा करे,ऐसा करने से आपके जीवन से धन की कमी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी.
2-अपनी किसी खास मनोकामना को पूरा करने के लिए इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को आंवले का दान करे,ऐसा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएगी.
3-माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आंवला नवमी के दिन पहले आंवले के पेड़ के नीचे ब्राम्हणो को भोजन करवाए,फिर खुद भी इसी पेड़ के नीचे बैठ कर भोजन करे.
4-इस दिन अपने घर या किसी मंदिर में जाकर आंवले का पौधा लगाए,ऐसा करने से धन से जुडी समस्याएँ दूर हो सकती है.
प्रथम अर्ध्य आज,डूबते हुए सूरज की होगी पूजा
सूर्यदोष को दूर करने के लिए करे छठ पूजा के दिन ये उपाय