हर लड़की लम्बे काले और घने बालो का सपना देखती है, लम्बे और काले बाल किसी भी लड़की की सुंदरता में चार चाँद लगा सकते है, पर आज के समय में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण लड़कियों के बालो की ग्रोथ रुक सी गयी है, जिसके कारण उनके बाल लम्बे नहीं हो पाते है, पर आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपके बाल लम्बे और काले हो जायेगे.
1- बालो के लिए मेथी के बीज बहुत फायदेमंद होते है, अगर आप अपने बालो को लम्बा और काला बनाना चाहती है तो रात में सोने से पहले थोड़े से मेथी के बीजो को पानी में डालकर छोड़ दे और सुबह उठने पर इसे पीस ले और फिर इस पेस्ट को अपने बालो की जड़ो में लगाए और सूख जाने पर गर्म पानी से धो ले, अगर आप हफ्ते में दो दिन इसका इस्तेमाल करती है तो आपके बाल कुछ ही दिनों में लम्बे हो जायेगे.
2- करी पत्ते के इस्तेमाल से भी बालो को लम्बा और काला बनाया जा सकता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़े से करी पत्तो को पीस ले और इसमें थोड़ा सा कॉस्टर आयल मिलाकर अपने बालो की जड़ो में लगाए और दो घंटो के बाद इसे हलके गुनगुने पानी से धो दे, इसके इस्तेमाल से आपके बाल कुछ ही दिनों में लम्बे और खूबसूरत हो जायेगे.
नाभि पर नीम का तेल लगाने से दूर हो जाती है पिम्पल्स की समस्या
सुंदरता में चार चाँद लगता है निम्बू
बालों को डैमेज होने से बचाते है ये तेल