बढ़ती हुई उम्र चेहरे पर झुर्रियों को बुलावा देने का काम करती है.कोई भी लड़की या महिला अपने चेहरे पे झुर्रियों का आना पसंद नहीं करती है. अगर आप भी इन झुर्रीयो की समस्या से छुटकारा पाना चाहती है तो हम आपको कुछ तरीके बता रहे है जिनके इस्तेमाल से चेहरे पर झुर्रियों को आने से रोका जा सकता है.
1-चेहरे पर झुर्रियों आने का सबसे बड़ा कारन चेहरे पर मौजूद डेड स्किन होती है.डेड स्किन की वजह से स्किन ढीली हो जाती है. इसलिए कम से कम हफ्ते में दो या तीन बार अपने चेहरे पर स्क्रब करें. स्क्रब करने से चेहरे पर मौजूद डेड स्किन साफ हो जाती है. और साथ ही स्किन के बंद पोर्स भी खुल जाते है.स्क्रबिंग करने से त्वचा में निखार आता है.
2-सूरज की तेज किरणे हमारी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाती है. लम्बे समय तक धुप में रहने से त्वचा अपनी नमी खोने लगती हैं. जो त्वचा के ढीलेपन का कारन होती है. इसके साथ ही सूरज की पराबैंगनी किरणे स्किन को ढीला करने का काम करती है, इसलिए जितना हो सके सूरज की किरणों से दूर ही रहे. आप जब भी कही बाहर जाए तो अपनी त्वचा को पूरी तरह से कवर कर के ही जाएं.
जानिए क्या है सांवली त्वचा के फायदे