हमारे धर्मशास्त्रों में सावन में पड़ने वाली एकादशी को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है इस बार सावन की एकादशी गुरुवार 3 अगस्त को पड़ रही है. हमारे शास्त्रों के अनुसार अगर आप सावन की एकादशी के दिन शिवजी, विष्णुजी और गुरु ग्रह के लिए विशेष पूजा करते है तो धन संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं. आइये जानते है सावन की एकादशी पर कौन से उपाय करने चाहिए.
1-एकादशी के दिन बहगवां विष्णु और शिवजी के सामने घी का दीपक जलाये. और ॐ वासदेवय नमः का जाप 108 करे.
2-इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को फलो का दान करे, सफ़ेद रंग की गाय को हरी घास खिलाये. और पक्षियों को अनाज खिलाये.
3-एकादशी के दिन पीले रंग की वस्तुए जैसे-हल्दी, सोना, आम आदि का दान करे.
4-शिवजी को प्रसाद के रूप में बेसन के लड्डू चढ़ाये. इस दिन शिवजी को बेसन के लाडु चढाने से सारे ग्रहदोष दूर हो जाते है. इसके अलावा माँ दुर्गा को सात इलायची चढ़ाये.
5-इसदिन माँ दुर्गा की विशेष पूजा करे, पूजा के बाद अपने मस्तक पर केसर का तिलक लगाए. अगर आपकी पास केसर ना हो तो आप हल्दी का भी तिलक लगा सकते है. इसके बाद ही आप अपना कोई भी ज़रूरी काम करे,आपको सफलता मिलेगी.
जानिए भगवान् विष्णु के चरणों का चरणामृत पीने के चमत्कारी फायदों के बारे में