हमारे धर्मशास्त्रों में ऐसी कई चीजों के बारे में जानकारी दी गयी है जिनको करने से घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.ऐसे ही कुछ उपाय है घर के मुख्यद्वार पर शुभ चिन्ह बनाना.शास्त्रों के अनुसार घर के मुख्यद्वार पर अंकित शुभ चिन्ह घर की सारी चिंताओं से मुक्ति दिलाने में सहायता करते हैं. घर के मुख्य द्वार पर स्वस्तिक, ऊँ, श्रीगणेश, शुभ-लाभ आदि चिन्हों को बनाने से घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
1-अगर आप चाहते है की आपके घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे तो अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए नियमित रूप से अपने घर के मुख्यद्वार पर स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं. इसके साथ शुभ-लाभ का चिह्न बनाना धन के आगमन का प्रतिक होता है..
2-घर के मुख्यद्वार पर स्वस्तिक का चिह्न बनाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और आपके घर में कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती है.
3-अपने घर में शांति और सुख लाने के लिए अपने घर के मुख्यद्वार पर श्रीगणेश की तस्वीर या मूर्ति लगाए.
4-घर का को संकटो से बचाने के लिए घर के मुख्यद्वार पर पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर लगाना शुभ होता है.
5-इस बात का हमेशा ध्यान रखे की आपके घर के मुख्यद्वार पर कोई भी बड़ा पेड़ ना हो.ऐसा होने से परिवार के सदस्यों की खुशियों के आगमन में रूकावट पैदा होती है.
6-अगर आपके घर के खिड़की दरवाजो को खोलते या बंद करते वक़त आवाज आती है तो इसे फ़ौरन ठीक करवा लेना चाहिए.क्योकि आवाज करने वाले द्वार शुभ नहीं माने जाते. इससे घर में क्लेश रहता है.
जानिए क्या है अलग अलग रंगो के हकीक की माला का महत्व
धन की प्राप्ति के लिए करे अपराजिता के फूल का प्रयोग
माँ लक्ष्मी की पूजा में इन बातोंका रखे ध्यान