हर लड़की एक खूबसूरत और सुन्दर चेहरा पाना चाहती है. आपके इस सपने को पूरा करने में तरबूज आपकी मदद कर सकता है. तरबूज खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उतना ही यह हमारी स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. तरबूज का इस्तेमाल स्किन पर एक नेचुरल टोनर के रूप में किया जा सकता है. यह चेहरे में जमी गंदगी को दूर करने के साथ साथ गोरी रंगत भी प्रदान करता है. तरबूज के बीजों में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, विटामिन ए, एंटीऑक्सटिडेंट्स मौजूद होते है जो हमारी स्किन को अंदर से स्वस्थ रखते हैं.
तरबूज के टोनर को अपनी स्किन पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो ले .जिससे आपके चेहरे पर लगा मेकअप और गंदगी हट जाये. अब इस टोनर को अपने चहेरे पर लगाएं, जब यह सूख जाये तो गुनगुने पानी से धो लें.
विच हेजल – 1 चम्मच, साफ पानी – 1 चम्मच, पिसा हुआ तरबूज – 1/2 कप, कंटेनर – 1
1-टोनर बनाने के लिए सबसे पहले तरबूज को उसके बीजो सहित मिक्सी में पीस ले और गाढ़ा पेस्ट बना लें.
2-पीसने के बाद इसे एक बर्तन में निकाल ले. अब इसमें इसमें विच हेजल और थोड़ा सा ठंडा पानी मिलाएं. अब इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना ले.
3-अब इस पेस्ट को एक साफ कंटेनर में डाल दें और ढक्कन को अच्छे से बंद कर दें.
4-आपका टोनर तैयार है.आप चाहे तो कुछ दिनों तक इसे फ्रिज में रखकर इस्तेमाल कर सकती हैं.
एलोवेरा जेल की मदद से पाए जोड़ो के दर्द से आराम