वैसलीन एक ऐसा ब्यूटी प्रोडक्ट है जिसका हर लड़की के पर्स में होना बहुत ज़रूरी होता है.वैसलीन हमे ब्यूटी से सम्बंधित छोटी मोटी समस्याओ को ठीक करने में बहुत मदद करती है.सिर्फ स्किन के लिए ही नहीं बल्कि बालो के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है.
1-अगर आपके बालो में जुएं हो गए है तो आप वैसलीन के इस्तेमाल से जुओं की समस्या से छुटकारा पा सकती है.इसे इस्तेमाल करने के लिए वैसलीन को अपने बालो की जड़ो में लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे.फिर हलके गर्म पानी से अपने बालों को धो लें.ऐसा करने से जुओं की समस्या दूर हो जाएगी.
2-दोमुंहे बालो को छुपाने की लिए अपने दोमुंहे बालों पर थोड़ी सी वैसलीन लगा दें. इससे आपके दोमुंहे बाल कुछ समय के लिए छिप जाएंगे.
3-ड्राई स्किन से छुटकारा पाने की लिए अपनी स्किन पर वैसलीन लगाए,नियमित रूप से इसके इस्तेमाल से बहुत जल्दी ही ड्राई स्किन की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.
4-कभी अगर की जल जाने पर उस जगह पर वैसलीन लगाए.इससे जलन काफी हद तक कम होगी.
मूली की मदद से दूर करे अपने चेहरे के अनचाहे बाल
निम्बू की मदद से पाए बालो से आने वाली पसीने की बदबू से छुटकारा