कार का सफर लोग अपनी सुविधा और कम्फर्ट के लिए करते है. मगर कई बार बहुत छोटी-छोटी चीजों की कमी के कारण शानदार लक्जरी कार का सफर भी तकलीफ देने लगता है. जहा सभी अपनी कार और आरामदायक बनाने के लिए महंगी से महंगी एसेसरिज लगवाते है और हज़ारो रुपए खर्च करते है. वही बहुत छोटे से खर्च मे मामूली सी मगर बेहद जरुरी कार एसेसरिज को नज़र अंदाज करते है. ऐसी कार एसेसरीज मात्र 500 रुपए के भीतर आ जाएंगी. जानिए आप भी इनके बारे में .
फायर एक्सटीन्गुइशेर- सेफ्टी के नज़रिये से ये डिवाइस कार में सबसे ज्यादा जरुरी है. कभी भी इसकी जरुरत पड़ सकती है.
मोबाइल कार चार्जर- सफर में चार्जर का साथ होना कितना अहम् है, बताने की जरुरत नहीं है. ऐसे में कार में इस डिवाइस का होना बेहद जरूरी है.
मोबाइल कार माउंट- फोन फीचर्स का आसानी से यूज़ के लिए मोबाइल कार माउंट एक शानदार युक्ति है. इसे कार की विंडस्क्रीन या डैशबोर्ड पर लगाया जा सकता है. सुविधा के साथ एक्सीडेंट से बचाव का बड़ा काम भी करता है.
मिनी डस्ट बिन- कार को साफ सुथरा रखने के लिए एक छोटे डस्टबिन का बड़ा महत्व है.
बड़े ब्रांड्स ने ऑटो एक्सपो 2018 से किया किनारा
आपके होश उड़ा देगी मारुती की ये नई कॉम्पैक्ट कार
ऑटोमेटिक ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट में कूदी ब्लैकबेरी