ज्योतिषशास्त्र मानव की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए सक्षम है। इसमें वह हर समस्या का समाधान है, जिसका उपाय मानव सोच भी नहीं सकता। अब अगर मानव जीवन के भविष्य की बात करें, तो ज्योतिषशास्त्र के माध्यम से आप इसका भी बड़ी ही आसानी से पता लगा सकते हैं। आज हम आपसे ज्योतिषशास्त्र के माध्यम से कर्क राशि के लोगों के स्वभाव के बारे में बताने जा रहे है। यहां पर हम जानेंगे कि आखिर किस प्रकार के होते हैं कर्क राशि के लोग..
इनकी स्मरण शक्ति काफी तीव्र होती है। बचपन की बातें भी इन्हें स्मरण रहती हैं। इसलिए आने वाले समय के बारे में सोचते समय भी इनकी नजर बीते समय की घटनाओं पर रहती है। चिंता से हर समय तनाव में रहने के कारण ही ऐसे लोगों का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रह पाता है।
जब ये किसी भी काम को दत्त-चित्त होकर करने लगते हैं, तो अपने ऊपर आपत्ति आने पर भी उसे, नहीं छोड़ते, चाहे उसका अन्तिम फल भले ही हानिकारक हो। कर्क वृत्त पर स्थित प्रदेशों में व्यापार या जीविकोर्पाजन संबंधी कोई भी कार्य इनके लिए करना अति उत्तम होता है।
कर्क राशि में जन्मे लोगों की अस्थिरता उन्हें मित्रता के मामले में भी प्रभावित करती है और इसीलिए इनके स्थायी मित्र नहीं बन पाते। इनकी सबसे खास बात है किसी काम को पूरा किए बिना ना छोड़ना।
इस राशि के लोग होते हैं, हद से ज्यादा कंजूस
इन तीन राशियों में प्रबल होता है प्रेम विवाह का योग
ये चार राशि जिनकी किस्मत हमेशा इनके साथ होती है
राशि के अनुसार जानें, कैसा बीतेगा आपका अप्रैल माह?