अजमेर: राजस्थान की अजमेर शरीफ दरगाह में सोमवार को खादिमों की संस्था अंजुमन शैख़ज़ादगान के सचिव के मुंह पर कालिख पोतने और उनके साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया. इस वीडियो में शेख बंटी नाम का एक खादिम उनके दफ्तर में पहुंच कर उनका मुंह काला करता नजर आ रहा है साथ ही चप्पल से उनकी धुनाई भी करता दिखाया गया है.
मौक़े पर मौजूद अंजुमन के सदस्यों ने सचिव अब्दुल मजीद चिश्ती को बंटी से बचाया. इस पूरी घटना से खादिमों में सनसनी फैल गई. सचिव अब्दुल माज़िद चिश्ती ने इस पूरी घटना की जानकारी दरगाह थाना पर दी है. संस्था के पूर्व सचिव शेख हबीबुर्रहमान के भतीजे शेख बंटी सहित अन्य के खिलाफ दरगाह थाने में दी गई शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि माजिद द्वारा पूर्व सचिव हबीबुर्रहमान चिश्ती और ठेकेदार पर धोखाधड़ी एवं गबन के आरोपों को इस घटना का कारण माना जा रहा है. घटना को लेकर की गई शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार पुरे मामले की जांच करने के बाद ही दरगाह कमिटी से जुड़े दूसरे मामलों पर कुछ कहा जा सकता है . फ़िलहाल इस घटना से शहर में तनाव का माहौल पनपता दिख रहा है.
काठमांडू विमान हादसा : पायलट सहित 50 लोगों की मौत
मायावती के भाई की राज बब्बर से मुलाकात सुर्खियों में