नई दिल्ली : ऊँचे ओहदों पर बैठे बिरले ही ऐसे अधिकारी होते हैं जो अपने कर्तव्यों को ईमानदारी और लगन के साथ करते हैं. ऐसे ही एक सतर्कता अधिकारी रवि दत्त शंकर हैं ,जिन्होंने 25 साल के अपने करियर में अब तक 962 करोड़ की कर चोरी को पकड़ा है. उनके इस कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति सम्मान प्रदान किया गया है .
बता दें कि शंकर को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राष्ट्रपति की ओर से एक अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया . वह कई पदों पर काम करने के बाद 1992 में सतर्कता अधिकारी बने और इस समय जीएसटी सतर्कता महानिदेशालय में अधिकारी हैं.
विभागीय विज्ञप्ति के अनुसार रवि दत्त शंकर ने केंद्रीय सीमा शुल्क और सर्विस टैक्स से जुड़े 47 मामलों में 961.92 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता लगाया, जिसमें से 99.44 करोड़ रुपये उन्होंने स्वेच्छा से जमा करवाए .यही नहीं उन्होंने 541.61 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी को पकड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें संबंधित पक्षों ने 270.97 करोड़ रुपये स्वेच्छा से जमा किए. टैक्स चोरी को पकड़ने में शंकर का शानदार प्रदर्शन संवेदनशील मामलों में उनकी सिद्धहस्तता को प्रमाणित करता है .
यह भी देखें
वित्त मंत्री ने दिए जीएसटी दरों में और कमी होने के संकेत