कप्तान विराट कोहली के शानदार शतक से कल 6 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया, और इसी के साथ भारत ने डरबन में अपनी जीत का खाता भी खोला. कल खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने हर क्षेत्र में अपना शानदार प्रदर्शन बरक़रार रखा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी ने कप्तान डुप्लेसिस के नाबाद शतक से 269 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में भारत ने कप्तान कोहली के शतक और रहाणे की अर्द्धशतकीय पारी के सहारे आसान जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. इस मैच में भारत ने कोहली के शतक के शेयर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किये, जो कि इस प्रकार हैं...
1. भारत ने कल खेले गए मुकाबले से पहले डरबन में अफ्रीका के खिलाफ 7 वनडे मुकाबले खेले थे, जिसमे भारत को 6 वनडे में हार मिली थी और 1 मैच रद्द रहा था. वहीं, कल के मैच को जीत कर भारत ने डरबन में अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की.
2. लक्ष्य का पीछा करते कोहली ने वनडे करियर 18वां शतक जड़ा, जिसमे भारत को जीत हासिल हुई.
3. कप्तान कोहली ने अपने 203वें वनडे में 33वां शतक जड़ा. औसतन हर छठे मैच में उन्होंने शतक लगाया हैं.
4. भारत ने डरबन में अपना उच्च स्कोर 270 रन बनाया. इससे पहले भारत का उच्च स्कोर डरबन में 250 रन था.
5. कप्तान के रुप में कोहली ने 11वां शतक लगाया हैं, रिकी पोंटिंग ने 22 और एबी डिविलियर्स ने बतौर कप्तान 13 शतक लगाए हैं.
BAN vs SL लाइव अपडेट: तीसरे दिन लंका मजबूत, दोहरे शतक से चूके मेंडिस
विराट नहीं बल्कि इस एक्टर के साथ वेलेंटाइन डे मनाएंगी अनुष्का
धोनी से सलाह न लेना कोहली को पड़ा महंगा
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में.