भारतीय क्रिकेट टीम के भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर गेंदबाज जगह बनाई थी, मगर अब गेंदबाज़ी के साथ-साथ उनकी बल्लेबाज़ी में सुधार आया है और उनके इस प्रदर्शन से विराट कोहली काफी खुश हुए है. विराट की उम्मीदों पर भुवी खरे उतरे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में भारत भले ही हार गया हो, मगर कोहली और भुवनेश्वर कुमार की बैटिंग ने दर्शकों का प्यार बटोरा. टॉम लाथम की 103 रनो की नाबाद पारी और रॉस टेलर की 95 रनो की दोहरी शतकीय साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को छह विकेट से हरा दिया.
इस मैच को जीत कर न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब भारत अब पूरी जान लगाकर इस सीरीज को जीतने में जुट जायेगा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने कप्तान विराट कोहली (121) के शतक के दम पर न्यूजीलैंड के सामने 281 रनों का लक्ष्य रखा. वही पारी के 49वें ओवर में भुवी का सामाना था किवी पेसर एडम मिलने से, दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली खड़े थे. उस समय स्कोर था 6 विकेट के नुकसान पर 258 रन. एडम ने निचले क्रम का बल्लेबाज समझकर बाउंसर डाली, मगर भुवी पहले से ही तैयार थे. तेजी से आती गेंद को भांपकर भुवी ने लॉन्ग-ऑन के ऊपर से खेलकर बाउंड्री पार करा दिया. शॉट की खूबसूरती देख रहे कोहली खुद को रोक नहीं सके और भुवी के आगे नतमस्तक हो गए. विराट द्वारा दिए गए इस सम्मान से भुवी गदगद हो उठे.
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में
200वें वनडे में "विराट" रिकॉर्ड
श्रीकांत ने दी वोंग विंग को मात
भारतीय टीम ने दिया रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम