राजकोट : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम इंडिया की डूबती नाव को सहारा दिया और इसके चलते ही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच ड्रा हो सका। यदि विराट का सहारा टीम इंडिया को नहीं मिलता तो निश्चित ही भारतीय टीम को हार का मुंह देखना पड़ता और वह भी शर्मनाक।
गौरतलब है कि राजकोट में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया। टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक फिर सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिये महत्वपूर्ण साबित हुए। रविवार को मैच के अंतिम दिन मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाज उतरे तो सही लेकिन एक के बाद एक विकेट गंवाते रहे। इसके चलते भारतीय टीम 71 रनों तक भी बमुश्किल पहुंच सकी। इस स्कोर पर भारतीय टीम अपने चार बल्लेबाजों का विकेट खो चुकी थी। मेहमान टीम ने मेजबान टीम को जीत के लिये 310 रनों का लक्ष्य दिया था। वैसे, देखा जाये तो टीम के लिये यह स्कोर इतना मुश्किल भी नहीं था बावजूद इसके बल्लेबाज ढेर हो गये।
विराट ने हिम्मत का परिचय देते हुये क्रीज पर जमे रहना उचित समझा और वे धीमी बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने रवीन्द्र जड़ेजा को साथ लेकर अंततः मैच को ड्रा करवा दिया। विराट ने जहां 49 रनों की पारी खेली और इसके लिये उन्हें 98 गेंदों का सहारा लिया, जबकि जड़ेजा ने तेज बल्लेबाजी करते हुये 33 गेंदों पर 32 रन ठोंके।