दिल्ली: अगर आप यह सोचते हैं कि आईपीएल में सबसे ज्यादा कमाई भारतीय कप्तान विराट कोहली ने की है, तो आप गलत हैं क्योंकि केवल महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ही दो ऐसे क्रिकेटर हैं, जो अभी तक इस टवेंटी-टवेंटी लीग से कमाई करने के मामले में एक अरब रुपये के आंकड़े को पार कर पाए हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में कुल वेतन 107.84 करोड़ रुपये है और वह कमाई करने के मामले में शीर्ष पर काबिज हैं. धोनी के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का नंबर आता है, जिन्होंने आईपीएल से अब तक 101.60 करोड़ रुपये कमाए हैं. आईपीएल में 11 वर्षों में खिलाड़ियों के वेतन पर फ्रेंचाइजी टीमों ने लगभग 4,284 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं. इस दौरान कुल 694 क्रिकेटरों को अनुबंधित किया गया.
पेशेवर खिलाड़ियों के वेतन की डिजिटल गणना करने वाले ‘मनीबॉल’ से यह गणना की गई है, जिसकी रिपोर्ट इंडियास्पोर्ट.सीओ ने जारी की है. यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2008 में आईपीएल की शुरुआत से लेकर अब तक रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलने वाले कोहली कमाई की इस रैंकिंग में गौतम गंभीर (94.62 करोड़ रुपये) के बाद चौथे नंबर पर हैं. भारतीय कप्तान ने आईपीएल से अभी तक 92.20 करोड़ रुपये कमाए हैं. उनके बाद युवराज सिंह (83.60 करोड़ रुपये) और सुरेश रैना (77.74 करोड़ रुपये) का नंबर आता है.
IPL2018 : क्रिकेट के महाकुम्भ का आगाज़ आज
सलमान की सजा पर अख्तर ने कहा कुछ ऐसा कि भड़क उठे दोनों देशों के फैंस
आईपीएल 2018: यहां देखें किंग्स-11 का 'मुंडे पंजाब दे..' एंथम सांग