इस रिकॉर्ड के बेहद करीब कोहली

इस रिकॉर्ड के बेहद करीब कोहली
Share:

नई दिल्ली: शानदार फार्म में चल रहे और अपनी कप्तानी में लगातार तीन सीरीज जीत चुके विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन टेस्टों की सीरीज में देश के कई दिग्गज कप्तानों को एक साथ पीछे छोडऩे का मौका रहेगा।

मौजूदा टेस्ट कप्तान विराट के लिए यह सीरीज व्यक्तिगत तौर पर काफी मायने रखेगी। विराट ने अपनी पिछली तीन सीरीज में लगातार कामयाबी हासिल की है। उन्होंने श्रीलंका में देश को 22 साल के अंतराल के बाद गत वर्ष 2-1 से जीत दिलाई, फिर दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 3-0 से मात दी और हाल में वेस्टइंडीज में जाकर चार टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीत ली। विराट के पास मौजूदा सीरीज में सीरीज जीत का चौका लगाने का भी पूरा मौका रहेगा।

अब तक 14 टेस्टों में भारत की कप्तानी संभाल चुके विराट ने सात मैच जीते हैं, दो हारे हैं और पांच ड्रा खेले हैं। इस सीरीज के तीन टेस्टों में कप्तानी करने के साथ ही विराट विजय हजारे(14 टेस्ट), लाला अमरनाथ(15 टेस्ट) और अजीत वाडेकर(16 टेस्ट) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक टेस्टों में कप्तानी करने के मामले में 10वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ इण्डिया टीम की घोषणा, ठाकुर और...

विडियो : मैदान पर बरसे अश्विन

आज ही लगाया था सचिन ने वन डे का पहला शतक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -