वीरेंद्र सहवाग आज ही के दिन बने थे मुल्तान के सुलतान

वीरेंद्र सहवाग आज ही के दिन बने थे मुल्तान के सुलतान
Share:

नई दिल्ली: 2004 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से सबसे पहले तिहरा शतक जड़ने वाले विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग है. जिसके बाद उन्हें क्रिकेट की दुनिया से एक नया नाम 'मुल्तान के सुल्तान' दिया गया.

उस दौरान सहवाग ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का सबसे तेज़ तिहरा जड़ने का रिकॉड अपने नाम दर्ज किया था. वही उस दौर को याद करते हुए सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि आज ही के दिन मैंने मुल्तान में अपने नाम की रजिस्ट्री कराई थी. उन्होंने लिखा, 9 साल पहले इस दिन मैं अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाकर आउट हुआ था. मार्च का टारगेट पूरा करने का एक अलग ही फील था. सहवाग ने इस खास दिन को मार्च टारगेट से जोड़कर एक मजेदार ट्वीट किया है, जिस पर फैन्स ने भी खूब कमेंट्स किये हैं.

ज्ञात हो आपको सहवाग ने मार्च माह में ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 375 गेंदों का सामना करते हुए 309 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 39 चौके और 6 छक्के जमाए थे. इसके लिए उन्होंने 532 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. जिसके बाद भारत ने इस मैच को एक पारी और 52 रनों से जीता था और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बनाई थी. उस दौरान सहवाग को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार भी दिया गया था

विराट को स्मिथ से माफ़ी मांगना थी, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

राहुल ने कहा कुछ ऐसा कि हैरान रह गई पुजारा की वाइफ

एक बार फिर आमने सामने हो सकते है भारत पाकिस्तान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -