पीटर्सबर्ग : अमेरिका में एक बार फिर गोलाबारी की वारदात हुई है. खबरों के मुताबिक गोलीबारी में कम से कम एक शख्स के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है. जिसे मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है.
रात 11 बजकर 15 मिनट के बाद से परिसर में ना तो किसी गाड़ी को अंदर आने दिया गया है ना ही बाहर जाने दिया गया है. वीएसयू पुलिस के मुताबिक इस गोलीबारी का संदिग्ध एक अश्वेत व्यक्ति है, जिसने सफेद जर्सी पहन रखी थी. उसकी जर्सी पर नीले रंग से 23 नंबर लिखा हुआ है.
वर्जिनिया स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी होने के बाद कैंपस को पूरी तरह लॉक कर दिया गया है. लेकिन जानकारी के मुताबिक अब कैंपस खोल दिया गया है. वर्जीनिया स्टेट यूनिवर्सिटी पुलिस ने रविवार सुबह ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी, पुलिस ने कहा कि सीन क्लियर कर दिया है. अधिकारी सतर्क रहेंगे. कैंपस लॉक डाउन को हटा लिया गया है.
इससे पहले यूनिवर्सिटी पुलिस ने शनिवार रात ट्वीट किया, 'कैंपस में गोलीबारी, VSU लॉकडाउन, इस इलाके से गुजरने से बचें. अपडेट्स फॉलो करें.' दूसरे ट्वीट के मुताबिक पुलिस अभी भी कैंपस के दुर्घटनास्थल पर मौजूद है और कैंपस बंद ही है. लोगों को इस इलाके से न गुजरने की हिदायत दी गई है.
ट्रम्प की धमकियों से ईरान कभी नहीं डरने वाला: जारिफ
पाक ने फिर दिखाई हाफिज पर मेहरबानी
इस नर्स को देखते ही आप भी जाना चाहेंगे हॉस्पिटल, नहीं हटा पाएंगे नज़रें