नए रंग में लॉन्च हुआ Vivo X20

नए रंग में लॉन्च हुआ Vivo X20
Share:

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी वीवो ने इसी साल सितंबर में भारत में अपने दो स्मार्टफोन वीवो एक्स20 और एक्स20 प्लस को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने वीवो X20 स्मार्टफोन का एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है. आपको बता दें कि, कंपनी ने इससे पहले वीवो एक्स20 को ब्लैक, ब्लैक/गोल्ड, गोल्ड और रोज़ गोल्ड कलर में पेश किया था. वहीं अब एक्स20 को ब्लू कलर में भी ख़रीदा जा सकता है. ख़बरों के मुताबिक, नया ब्लू कलर वेरिएंट 11 नवंबर से उपलब्ध होगा. वहीं अगर इस फोन के प्राइज़ की बात करें तो, वीवो एक्स20 ब्लू कलर वेरिएंट को करीब 29,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

ये है फीचर्स

वीवो एक्स20 में 6 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी डिस्प्ले है. वहीं इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. 4 जीबी रैम है जिसके साथ 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. वीवो एक्स20 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा. वीवो एक्स20 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. फोन में अपर्चर एफ/1.8 और फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं. मुख्य कैमरे में स्लो मोशन, पैनौरमा मोड और अल्ट्रा-क्लियर पिक्चर क्वालिटी है.  

वीवो ने इस फोन स्मार्टफोन में सेल्फ़ी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में मोशन पिक्चर, ब्यूटी, पैनोरमिक जैसे मोड हैं. इसके अलावा इस फोन में 3245 एमएएच की बैटरी दी गयी है. फोन में 4जी एलटीई के अलावा 3जी, 2जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एफएम रेडियो जैसे फ़ीचर मौजूद हैं. इसके अलावा ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी, जायरो और फोटोसेंसिटिव सेंसर भी दिए गए हैं.

इन टिप्स से अपने गैजेट की बैटरी लाइफ को बनाएं बेहतर

यूं हटाए ट्रूकॉलर से पर्सनल जानकारी

नोकिया 2 लांच, जानिए क्या है खास

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -