कुछ लोगो को यह लगता है कि स्मार्टफोन और छोटे गैजेट में आये दिन उन्हें किसी ना किसी कंपनी का कोई ना कोई नया मॉडल मार्केट में देखने को मिलता है. तो क्या कार और बाइक बाजार में भी ऐसा होता है. तो हम आपको बता दे कार और बाइक जैसे बड़े ऑटोमोबाइल गैजेट की कीमत में ज्यादा होने के कारण छोटे गैजेट से कम तैयार किये जाते है.
कुछ इसी तरह फॉक्सवेगन की नयी कार जेटा सेडान को कंपनी के मैक्सिकन प्लांट में देखा गया है. उम्मीद यह लगायी जा रही है कि अमेरिका में होने वाले लॉस एंजिलिस ऑटो शो 2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जायेगा. इस नई फॉक्सवेगन कार के पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो मौजूदा मॉडल में इंजन के अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए 1.5 लीटर का टीएसआई ईवीओ इंजन भी दिया जायेगा.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?
2 सितम्बर को लांच हो सकती है Commando Mozev editions
अगले माह UM भारत में लांच करेगा नई बाइक
फुल चार्ज के बाद 15 किलोमीटर चलने में सक्षम SERPENT-W इलैक्ट्रिक स्केटबोर्ड
बजाज और ट्रायम्फ दोनों मिलकर ग्लोबल लेवल पर बनाएंगे बाइक्स