कार निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन ने ये साफ कर दिया है कि कंपनी अपनी एक नई एसयूवी लेकर आने वाली है. हालाँकि फॉक्सवेगन ने इस एसयूवी कार को खासतौर पर दक्षिणी अमेरिका के लिए बनाने का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि वह अपनी इस नई एसयूवी कार को साल 2020 तक बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. साथ ही भारतीय कार बाजार में ये कार उतारी जाएगी या नहीं इस बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गयी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फॉक्सवेगन अपनी इस नई एसयूवी को टी-क्रॉस और टिग्वॉन के बीच पोजिशन कर सकती है.
आपको बता दें कि टिग्वॉन एसयूवी भारत में बिक्री के लिए पहले से ही उपलब्ध है. दक्षिणी अमेरिका की बात करें तो यहां पर फॉक्सवेगन की नई एसयूवी को मुकाबला देने के लिए जीप कंपास कर पहले से ही मौजूद है. वही भारतीय बाजार में जीप कंपास एसयूवी कार बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इतना ही नहीं भारत में ये कार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली करों में से एक है. इसे हर महीने करीब 2500 यूनिट बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही इस सेगमेंट में स्कोडा की कारॉक एसयूवी भी आने वाली है.
जल्द आ सकती है फिएट की नयी कार, सामने आई तस्वीर
स्कॉर्पियो का लिमिटेड एडिशन है कुछ खास
क्या आपने देखी रतन टाटा के कहने पर बनी स्पेशल कार
2021 में भारत आएंगे डुकाटी के इलेक्ट्रिक टू- व्हीलर