भारत में पेश हुई Volvo की SUV XC60

भारत में पेश हुई Volvo की SUV XC60
Share:

दुनिया की सबरे बड़ी कार निर्माता कम्पनियों में शुमार Volvo ने भारत में अपनी प्रीमियम SUV XC60 को लांच किया है. यह कार बहुत ही शानदार फीचर और नई टेक्नोलॉजी के साथ बनाई गयी है. इसका डिजाइल भी काफी अच्छा है, इसकी कीमत 55.90 लाख रूपए है. 

नयी Volvo XC60 केवल एक वेरिएंट 'Inscription' में उपलब्ध होगी, कम्पनी ने इसे लेटेस्ट स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (SPA) प्लेटफॉर्म पर बनाया है. इसमें 2.0 लीटर क्षमता का D5 डीजल इंजन दिया गया है, जो 235Hp का पावर और 480Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. कार का इंजन सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है. कार की टॉप स्पीड 230 किमी/घंटा है. यह कार चार कलर ऑप्शंस - पिंक ग्रे, क्रिस्टल व्हाइट, ब्लैक मैक्स और हवाना ब्राउन में उपलब्ध है.

Volvo के अनुसार SUV XC60 को 6 एयरबैग्स से लैस किया गया है, यह कार भारत की सबसे सुरक्षित कार है. कार में सुरक्षा के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, पायलट असिस्ट, एचयूडी मोड, लैन कीपिंग एड, पार्क पायलट असिस्ट दिया गया है. कार में एयर सस्पेंशन, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री वाली वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनारोमिक सनरूफ और 15 स्पीकर्स वाला ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है.

महिला टैक्सी ड्राइवर की सरकार से यह कैसी मांग?

2018 में लांच होगी वोल्‍वो की एसयूवी XC 40 कार

भारत आएंगे वोल्वो के नए मॉडल

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -