पड़ोसी देश चीन ने WIFI को लेकर एक बड़ी तैयारी कर ली है. जानकारी मिली है कि चीन की एक कंपनी द्वारा पहला ऐसा उपग्रह लाया जा रहा है जो पूरी दुनिया को निशुल्क वाईफाई उपलब्ध कराने में सक्षम है. जानकारी है कि इसका इसका प्रक्षेपण अगले साल से शुरू किया जाएगा.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपग्रह चीन के पश्चिमोत्तर में स्थित गांसू प्रांत में स्थित जियुकान सेटेलाइट लांच सेंटर से अगले साल लांच किया जाएगा और 2020 तक अंतरिक्ष में ऐसे 10 उपग्रह भेजें जा सकते हैं. वहीं एक खास बात यह है कि इसके आने वाले 6 सालों में यानी कि अंतरिक्ष में 2026 तक 272 उपग्रह उपलब्ध कराए जाएंगे.
एक समाचार पात्र के मुताबिक, उपग्रह द्वारा उपलब्ध कराई गई इंटरनेट सेवा के लिए उपयोगकर्ता अपने मोबाइल फोन का उपयोग कर सकते हैं. इस पर लिंकश्योर की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वांग जिंगयिंग ने कहा कि कंपनी इस परियोजना में तीन अरब यूआन (43.14 करोड़ डॉलर) का निवेश करने की तैयारी में हैं. उन्होंने अनुमान लगाया है कि परिदृश्यों, एप्लीकेशनों और मोड के माध्यम से कंपनी भविष्य में कमाई कर सकती है.
सभी कंपनियां चारों खाने चित, VIVO का 2 स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, रियर कैमरा करेगा फ्रंट का काम
शाओमी के 2 धाकड़ फ़ोन, दोनों को मिलना शुरू हुआ यह धाकड़ अपडेट
अभी नहीं खरीदा तो फिर कभी नहीं, 10 हजार रु तक कम हुए इस फ़ोन के दाम
सभी कंपनियों को पछाड़ते हुए Microsoft ने पाया यह ख़ास मुकाम
APPLE देने जा रही Whatsapp के साथ करोड़ों लोगों को झटका, नहीं दिखेगा यह फीचर