शनिवार के दिन भगवान शनि देव के पूजन का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि शनि दोषों में भगवान शनिदेव विशेष पूजन से प्रसन्न होते हैं। इस दिन भगवान को तेल अर्पित किया जाता है। सुबह स्नान - ध्यान कर श्रद्धालु यदि भगवान को प्रसन्न करने के लिए विधिवत पूजन करते हैं और समीप के किसी शनि मंदिर में जाकर तेल, काले तिल, उड़द, काले परिधान आदि अर्पित करते हैं तो उनके पापों का नाश होता है।
यही नहीं शनिवार के दिन व्रत रखकर भगवान को उड़द की दाल की खिचड़ी अर्पित की जाती है इसका भोग लगाने के साथ इसे गरीबों में वितरित किया जाता है। भक्तो के द्वारा यदि ऐसा किया जाता है तो भगवान शनि देव जल्दी प्रसन्न होते हैं। यही नहीं चींटियों के लिए गुड़ और आटा डालने का विधान भी शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय के तौर पर जाना जाता है।
यदि श्रद्धालु काले वस्त्र धारण करे तो अच्छे परिणाम सामने आते हैं, शनिवार के दिन श्रद्धालु 108 तुलसीदल अर्थात तुलसी के पत्ते में श्री रामचंद्र जी का नाम लिखकर यदि उसकी माला बनाकर श्री विष्णु जी को चढ़ाने से शुभ फल प्राप्त होता है। यही नहीं भगवान शनि देव को प्रसन्न करने के लिए लौहे का दान दिया जाना भी अच्छा होता है इसके साथ किसी अभावग्रस्त व्यक्ति की सहायता कर उसे परिधान दान देकर भी शनि पीड़ा से मुक्ति पाई जा सकती है। नदी में तांबे बहाने से भी शनि पीड़ा से श्रद्धालुओं को मुक्ति मिलती है।
कुंडली में हो अगर शनि का दुष्प्रभाव तो मिलेगा ऐसे छुटकारा
शनिवार की सुबह इस पौधे को लगाएं अपने घर में होगी बरकत ही बरकत
आप भी जान लीजिये भगवान शिव के इस अवतार ने किया था शनिदेव को लंगड़ा
शाॅपिंग के दौरान रखे इन विशेष बातों का ध्यान, वरना शनि हो जाएंगे क्रोधित