चम्बा: कहते हैं समय का कोई भरोसा नही हैं कब किसे, कहा और क्या हो जाये. ऐसा ही एक मामला साहो क्षेत्र में देखने को मिली जहाँ एक व्यक्ति की ढांक से नीचे गिरने से मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार बालो राम पुत्र नेत्र निवासी गांव बाट रात को लैरा गांव में आयोजित शादी समारोह में भाग लेकर वापस घर लौट रहा था. रास्ते में अँधेरा होने की वजह उसका पैर फिसला और वो ढांक से नीचे गिर गया.
वहाँ से गुजर रहे एक ग्रामीण की नजर राम के मोबाईल की जलती हुई लाइट पर पड़ी जब उसने नीचे उतरकर देखा तब तक राम की मृत्यु हो चुकी थी. इसकी खबर व्यक्ति ने राम के घरवालो को दी सूचना पाते ही राम के घर वाले घटनास्थल पर पहुंचे और उसे घर लेकर आ गए तथा पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. इस मामले पुलिस ने कहा कि अभी कुछ भी कह पाना संभव नही हैं कि किस वजह से व्यक्ति की मृत्यु हुई हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पायेगा.
अगस्ता घोटाला : पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी गिरफ्तार