एक नवजात शिशु की सेहत का ध्यान शुरू के 6 महीनो में रखना बहुत ज़रूरी होता है, बहुत सी मायें अपने 6 महीने से कम के शिशु को पानी पिलाने लगती है, पर हम आपको बता दे की ऐसा करना बिलकुल गलत होता है क्योकि 6 महीने से कम उम्र के शिशु को पानी का सेवन करवाने से उसकी सेहत पर बुरा असर हो सकता है, आज हम आपको बताने जा रहे है की क्यों शिशु को 6 महीने पहले पानी नहीं पिलाना चाहिए.
1- 6 महीने से कम उम्र के शिशु का पाचनतंत्र कमजोर होता है जिससे वो पानी को हजम नहीं कर पाता है इसलिए कभी भी अपने 6 महीने से कम उम्र के शिशु को पानी का सेवन ना करवाए.
2- जब आपका शिशु 6 महीने का हो जाये उसके बाद उसे 1-2 चम्मच पानी पिलाना शुरू करें. क्योकि एकदम से बच्चे को पानी पिलाने से भी उसका पेट खराब हो जाता है. आप चाहे तो 6 महीने के बाद अपने शिशु के ग्राइप वाटर दे सकती हैं.
3- अगर आप 6 महीने से पहले अपने शिशु को पानी पिलाती है तो इससे बच्चे को इन्फेक्शन होने का खतरा हो सकता है, इसलिए जन्म के बाद 6 महीने से पहले शिशु को दूध के अलावा किसी और चीज का सेवन नहीं करवाना चाहिए.
4- 6 महीने से कम उम्र के शिशु को पानी पिलाने वाले बर्तन से उसे पेट इंफेक्शन के कारण डायरिया की समस्या भी हो सकती है.
जानिए क्या होते है मुंह से बदबू आने के कारण
महिलाओं को क्यों बार बार होती है यीस्ट इन्फेक्शन की समस्या
सेहत के लिए फायदेमंद होते है अनार के छिलके