हमें अोलिंपिक की मेजबानी नहीं करनी चाहिए- बिंद्रा

हमें अोलिंपिक की मेजबानी नहीं करनी चाहिए- बिंद्रा
Share:

भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भारत के ओलिंपिक खेलों की मेजबानी करने का विरोध किया है, पेइचिंग ओलिंपिक खेलों के गोल्ड मेडल विजेता बिंद्रा ने कहा कि जब तक भारत के पास ओलिंपिक खेलों में 40 गोल्ड मेडल जीतने का मौका नहीं हो उसे मेजबानी नहीं करना चाहिए.

एक समारोह के दौरान अभिनव बिंद्रा ने कहा कि ''मैं भारत में इस समय ओलिंपिक खेलों की मेजबानी के खिलाफ हूं. मुझे लगता है कि हमारा तंत्र इसके लिए तैयार नहीं है. इससे शहर में बुनियादी ढांचे तैयार करने में कुछ तरह का फायदा मिल सकता है लेकिन यह तो ओलिंपिक की मेजबानी के बिना भी हो सकता है. हमें युवा खिलाड़ियों पर निवेश करने की जरूरत है, हमें अपने ऐथलीटों पर निवेश करना चाहिए, यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और जब तक हम ओलिंपिक खेलों में कम से कम 40 गोल्ड मेडल जीतने की बेहतरीन स्थिति में नहीं पहुंच पाते, हमें अोलिंपिक की मेजबानी नहीं करनी चाहिए.''

बता दे कि भारत में अभी खेलों का और अधिक विस्तार करने की जरुरत है, खेलों के प्रति समाज के दृष्टिकोण के बारे में बिंद्रा ने बताया कि ''मुझे लगता है कि हम एक कन्फ्यूज सोसायटी और राष्ट्र हैं. हमारे यहां विचारों में स्पष्टता का अभाव है. एक समाज के तौर पर खेल को हमारी संस्कृति का हिस्सा बनाने के लिए अभी हमें काफी लंबा रास्ता तय करना बाकी है.''

नागपुर टेस्ट- भारत ने जीता पहला मैच

साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स बनीं मिस यूनिवर्स 2017

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब हुआ भारत के नाम

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -