आजकल शादियों का मौसम चल रहा है, हर दूसरे दिन आपको किसी ना किसी में जाना होता है, ऐसे में लड़कियां और महिलाये अपनी ज्वेलरी को लेकर बहुत कन्फ्यूज़ रहती है, की शादी में कौन सी ज्वेलरी पहन कर जाये, आपकी इसी कन्फ्यूज़न को दूर करने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे ज्वेलरी डिज़ाइन्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे पहन कर आप किसी भी शादी में डिफरेंट लुक पा सकती है,
1- इयररिंग फैशन का एक बहुत खास हिस्सा होते है, अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में जाना है तो आप रेड एंड वाइट कॉम्बिनेशन का इयररिंग्स पहन सकते है, ये इयररिंग्स आपको हर ड्रेस पर अच्छा लुक देंगे. इन्हे पहनने से आपको अच्छा व यूनिक लुक मिलेगा.
2- अगर आप ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती है तो इसके लिए वाइट कलर के मोतियों से डेकोरेटेड नेकलेस को पहने इसे आप वाइट एंड गोल्डन कलर की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती है, इसके अलावा आप इस नेकलेस को गाउन पर भी ट्राई कर सकती है. इससे आपको डिफरेंट लुक मिलेगा.
3- अगर आपको हैवी ज्वेलरी पसंद है तो आप कुंदन मीणा वर्क के हैवी कंगन ट्राई कर सकती है. इन बहुत खूबसूरती के साथ डेकोरेट किया जाता है, ऐसे कंगन को गोल्डन कलर के नेकलेस और येलो कलर की ड्रेस के कैरी कर सकती है,
4- मांगटीका के बिना आपका ट्रेडिशनल लुक कम्पलीट नहीं हो सकता है, आजकल लेयर्ड मांगटीका बहुत ट्रेंड में है, इस तरह के मांगटीका को आप ड्रेस में मैच करके ट्राई कर सकती हैं.
.
5- साड़ी के साथ कमरबंद बहुत खूबसूरत लगता है, स्टोन वर्क के कमरबंद देखने में बहुत खूबसूरत लगते है, आप इन्हे रेड एंड वाइट कलर की साड़ी के साथ कैरी कर सकती है, इससे आपको यूनिक लुक मिलेगा,
इन जैकेट्स से पाए विंटर सीजन में स्टाइलिश लुक
फ्लावर हेयर स्टाइल से बनाये अपने लुक को खूबसूरत
शादियों में पहनने के लिए बेस्ट है ये लहंगे