शादी का दिन एक लड़की के लिए सबसे खास होता है.इस दिन वो अपने कपड़ो से लेकर जूतों तक सब कुछ खास चाहती है .शादी में मांग टीका पहनने का रिवाज तो हमेशा से ही है.पर आजकल मांगटीका और झूमर दिनो काफी ट्रैंड में चल रहा हैं.अब इन दोनों ज्यूलरी को एक साथ पहना जा रहा हैं. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिनको अपना करके आप भी मांगटीका और झूमर को अलग-अलग अंदाज से पहन सकती हैं.
1. आप किसी शादी या फंक्शन में मांग टीके के साथ झूमर को भी कैरी कर सकती है. यह दोनों एक साथ बहुत ही सुंदर लगते हैं.
2. आप कुंदन, गोल्ड, डायमंड जैसी ज्यूलरी के साथ उसी का मैचिंग मांग टीका ले सकती हैं. मेकअप भी ज्यूलरी के रंग के साथ मैच कर सकती है.
3. खुले बालों में हेयरबैंड तो आप पहनते ही हैं लेकिन अगर आप इस लुक को थोड़ा बदलना चाहती है तो झूमर को ही हेयरबैंड की तरह इस्तेमाल करें. लंबे व्हाइट कलर की मोतियों और गोल्ड चेन वाले मांगटीके को हेयरबैंड की तरह लगाएं.
4. पुराने समय में महिलाएं बालों में फूल लगाती थी लेकिन अब यह ट्रैंड काफी पुराना हो चुका हैं. आप साइड झूमर लगाकर फूल या गजरे का इस्तेमाल भी कर सकती हैं.
5. अगर मांगटीका और झूमर एक ही डिजाइन के है तो यह ज्यादा अच्छा है. आप वेवी लुक वाले बालों में बड़े झूमर लगा सकते हैं.
इन सर्दियों ट्राय करे ये अलग अंदाज़ के स्वेटरबदले अपनी ऑफिस ड्रेस को पार्टी वियर मेंखराब हेयर कट को यूँ दे स्टाइलिश लुक