नई दिल्ली: एक दर्दनाक हादसे में देश ने अपने बेशकीमती खिलाड़ियों खो दिया है. दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर के पास एक कार दुर्घटना में चार नेशनल खिलाड़ियों की मौत हो गई थी, लेकिन आज एक और खिलाड़ी दिल्ली के नांगलोई के सक्षम यादव को भी नहीं बचाया जा सका . सक्षम यादव दो बार वेट लिफ़्टिंग के वर्ल्ड चैम्पियन रह चुके हैं. पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना कार के संतुलन बिगड़ने के कारण हुई थी.गाड़ी से खिलाड़ियों की किट बरामद हुई है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लोग शायद खेलने जा रहे थे.हादसा सुबह तड़के 4 बजे का है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेटलिफ्टिंग के 6 खिलाड़ी रविवार की सुबह कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी अचानक दिल्ली-पानीपत हाईवे पर सिंधु बॉर्डर पर खिलाड़ियों की कार नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराई और फिर एक खंभे से जा भिड़ी.
इस टक्कर में कार बुरी तरह से चकना चूर हो गई. कार खंभे से इतनी जोर से टकराई गाड़ी की छत उड़ गई. हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कई सौ मीटर तक जख्मी लोगो के मांस के टुकड़े बिखर गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला.
भीषण हादसा- अनियंत्रित ट्रक गिरा कार और टैंपो पर
इंदौर बस हादसा - दुखी परिजनो ने सुनाई सीएम को खरी-खोटी
सुप्रीम कोर्ट ने बच्चो की सुरक्षा पर स्कूलों को लताड़ा