सोनी एक्सपेरिया एक्सजेड में यूजर के लिए 5.5 इंच का 4k डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा 2160x3840 पिक्सल रिजॉलूशन व हाई डायनामिक रैंज है. सोनी कंपनी की माने तो यूजर को एक अनोखा अनुभव देने के लिए इस स्मार्टफोन में ब्रीविया टीवी तकनीक वाले स्क्रीन का फ़ोन उतारा गया है. सोनी के इस स्मार्टफोन में ट्राई ल्लुमिनस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
स्मार्टफोन में 4k क्वालिटी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग करने का विकल्प होगा. स्मार्टफोन के गिर जाने पर इसमें लगा कोर्निग गोरिल्ला गिलास 5 डिस्प्ले की सुरक्षा करता है. इस स्मार्टफोन ने कंपनी ने नए प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतरा है.
इसी के चलते 4 जीबी रैम होगी. जो स्मार्टफोन में यूजर को मल्टीटॉस्किंग करने में हेल्प करेगी. यूजर ने इस स्मार्टफोन के स्पेशल कैमरा से लिए गए मीडिया डॉक्यूमेंट के स्टोरेज के लिए 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया है. यूजर आवश्यकता पड़ने पर इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बड़ा सकते है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Sony Xperia XZ Premium सबके लिए उपलब्ध होगा !
ऐसे बचाये आपके डिवाइस को वाइरस अटैक से !
जिओ के खिलाफ एयरटेल की शिकायत हुई ख़ारिज !
फास्टेस्ट मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत पीछे, 87 देशो में भारत 79 पर !