सपना एक ऐसा सत्य है जिस पर किसी भी इंसान का जोर नहीं होता। इस संसार में हर इंसान सपना देखता है, बस जो जन्मजात अंधे होते है वही इंसान सपना नहीं देख पाते। ज्योतिष के मुताबिक जीवन में जो सपना हम देखते हैं उन सभी का अपना अलग महत्व होता है। आज हम आपसे कुछ ऐसे ही सपनोे के बारे मेें चर्चा करने वाले हैं। जिनका सीधा तौर पर आपके जीवन पर असर पड़ता है। यहां पर हम जानेगे वह 10 सपने जो आमतौर पर इंसान को आते हैं और उनका प्रभाव जीवन पर पड़ता है। तो चलिए जानते है कौन से वह 10 सपने हैं?
1) भोजन- यदि कोई व्यक्ति अपने-आपको स्वप्न में बढि़या भोजन करते हुए देखता है, तो यह इस बात का सूचक है कि उसका स्वास्थ्य ठीक रहेगा और भाग्योन्नति होगी।
2) दुर्घटना- स्वप्न में दुर्घटना देखने का अर्थ है कि आप निजी कठिनाइयों से घिर जाएंगे।
3) घंटियां- स्वप्न में घंटियां बजते हुए सुनना किसी शुभ समाचार का पूर्व संकेत है।
4) परिचित- स्वप्न में किसी परिचित को देखना अनंत मैत्री और परस्पर प्रेम का सूचक है।
5) व्यभिचार- स्वप्न में व्यभिचार दिखना आने वाली मुसीबतों का लक्षण है।
6) पाताल- स्वप्न में स्वयं को पाताल में देखना भयंकर मुसीबतों और कठिनाइयों का सूचक है।
आपके घर में लगी घड़ी कहीं आप पर बुरा असर तो नहीं डाल रही?
करने जा रहे भगवान की आरती तो करें इस बर्तन का इस्तेमाल
तिजोरी में रखें ये काम की चीज और देखें फायदे ही फायदे
नहीं होता पूजा करने के बाद भी लाभ तो कर लें ये काम