फेसबुक ने एक कॉन्फ्रेंस में जो 2016 में आयोजित हुई थी उसमे 360 डिग्री तथा विडियो कैपेब्लिटी कि घोषणा की थी, जिसके हिसाब से 60fps तथा 8k रेसोलुशन का विडियो बनाया जा सकता है, तो जानते है कि यह किस तरह से सम्बंधित है, तथा क्या होता है 360 डीग्री विडियो:
फेसबुक लिमिटेशन : फेसबुक कि 360 डिग्री में विडियो क्वालिटी 5GB साइज का कोई भी ऐसा विडियो अपलोड किया जा सकता है, पर उसकी लंबाई 30 मिनट की हो, ऐसा होता है 360 डिग्री विडियो
आमतौर पर हम जो रिकॉर्डिंग के लिए जो कैमरा उपयोग में लेते है, उसमे सिर्फ सामने की रिकॉर्डिंग ही आती है, लेकिन अगर आप बात करे गए 360 डिग्री विडियो की तो उसमे आपके चारो तरफ से रिकॉर्डिंग की जा सकती है, वर्चुअल विडियो देखने के लिए इन दिनों 360 डिग्री पर ज्यादा काम किया जा रहा है, ताकि लोगो को इस तरह की तकनीक का भी लाभ मिले,
ऐसे देख सकते है 360 डिग्री
अगर 360 डिग्री विडियो देखने का अनुभव लेना चाहते है तो इसके लिए VR Head set को उपयोग में लिया जाता है, वेसे सामान्य स्क्रीन पर जब हम 360 डिग्री विडियो देखते है तो वह विडियो एक ही डिश में ही दिखाई देता है, जबकि VR Head सेट से वर्चुलिटी का पूरा अभ्यास होता है,
ऐसे करे रिकॉर्डिंग
इस तरह की रिकॉर्डिंग करने के लिए आपको 360 डीग्री वाले कैमरे से रिकॉडिंग करनी होगी जो आपको मार्किट में आसानी से मिल जाते है, जो रिकॉर्डिंग के दौरान हर दिशा को कैप्चर कर रियलिटी आप तक पहुचता है,
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.
विमियो ने शुरू की 360-डिग्री वीडियो सर्विस
अब खिंचे फोटोज और विडियो हर एंगल पर 360 कैमरे के साथ
लैपटॉप कम टैबलट है, न्यू लेटेस्ट HP Pavilion x360 13-u132tu
क्या है 3D में 3D चश्मे का रहस्य?
भारतीय सर्जन ने 3D प्रिंटर तकनीक से बनाया नया जबड़ा!