साइबर क्राइम को लेकर हालही में अपने काफी सारी खबरे सुनी होगी. हैकर्स के द्वारा साइबर क्राइम वायरस की मदद से किया जाता है. वायरस एक तरह का प्रोग्राम होता है. जब किसी कंप्यूटर यूजर के द्वारा इस वायरस पर क्लिक किया जाता है.
तो यह प्रोग्राम यूजर के कंप्यूटर पर रन हो जाता है. जिससे कंप्यूटर यूजर अपने सिस्टम का कंट्रोल खो देता है. वायरस की प्रजाति में एक नाम judy मालवेयर का भी है जिसके द्वारा करोडो एंड्राइड यूजर पर अटैक किया गया है.
वैसे जुडी मैलवेयर एक Url को ओपन करके एक कोड का निर्माण करता है. जैसे ही यूजर के द्वारा इस यूआरएल पर क्लिक किया जाता है जिसके कारण हैकर को पेमेंट जेनरेट हो जाता है.
यह मालवेयर एंड्राइड एप्प को प्रभावित करता है. इसके बाद से ही यूजर को इफ्फेक्टेड लिंक आना शुरू हो जाते है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.
फेसबुक पर अब नहीं आयेगी ट्रैंडिंग स्टोरीज ढूढ़ने में दिक्कत !
xiaomi ने अपना नया स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल एव 4 जीबी रैम के साथ पेश किया
Xiaomi ने मी मैक्स के अपग्रेड वर्जन को पेश किया !
Xiaomi के इस स्मार्टफोन ने 30 लाख यूनिट के रिकॉर्ड को छूआ !
क्या 5 मिनट में होगा स्मार्टफोन चार्ज ?