Micromax ने फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है, दोनों इंडियन कंपनी भारतीय यूजर के लिये 6000 रुपये से लेकर 12000 रुपये में स्मार्टफोन्स उपलब्ध करवाएंगे. वैसे दोनों कम्पनियाँ जो भी मोबाइल फ़ोन्स लेकर आयेगी. उस फ़ोन्स को Evok नाम दिया गया है. वैसे Micromax कि माने तो Evok सीरीज के स्मार्टफोन्स में लांच किया था.
एवोक के फ़ोन्स सस्ते होने के कारण बढ़िया फीचर भी रखते है. भारतीय बाजार मोबाइल मार्केट के लिये एक अच्छा बाजार है जहां पर नई फ़ोन्स बिक्री अच्छे से हो जाती है. पर देखना अब यह है कि क्या मार्केट में आ रहे है, लेटेस्ट तकनीक और बेहतरीन फीचर्स वाले नए फ़ोन्स और कंपनी को Micromax और फ्लिपकार्ट अन्य कंपनियों को टक्कर दे पायेगे देखते है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Micromax Dual 5 को चुराना आसान नहीं होगा !
यह न्यू फीचर Micromax Dual 5 में फोटोग्राफी के लिए है, जाने!
Micromax Dual 5 की बिक्री शुरू, यहाँ से ख़रीदे !