क्या करे जब बच्चा सिक्का निगल ले तो

क्या करे जब बच्चा सिक्का निगल ले तो
Share:

छोटे बच्चे नासमझ होते है इसलिए किसी भी चीज को मुह में डालने से पहले सोचते नहीं है. पर कभी कभी वो कुछ ऐसी चीजे मुह में डाल लेते है जो उनके गले में जाकर अटक जाती है. कई बार तो ऐसा होता है की बच्चे चीजों को मुंह में डालकर निगल भी जाते हैं. अगर वह वस्तु बच्चे की फूड पाइप में फंस जाएं तो यह काफी खतरनाक होता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिनको आप इस्तेमाल करके बच्चे मुंह से सिक्का या अन्य वस्तु को बाहर निकाल सकते हैं. 
 
1-बच्चे को आगे की तरफ झुकाना चाहिए और फिर उसकी पीठ पर 5 बार ज़ोर ज़ोर से ठोकना चाहिए. 5 बार सीने पर दो उंगुलियों से हल्का दबाव डालें. इस प्रक्रिया को 2-3 बार दोहराए. इससे कफ बनेगा और निगली वस्तु बाहर आ जाएगी. 
 
2-मुंह में कुछ फंस जाए तो बच्चे के पेट के ऊपरी भाग को दोनों हाथों से कसकर पकड़ें. उसको झटका देकर ऊपर की ओर उठाए. 
 
3-तेज खांसी होना गले में कुछ फंसे होने का संकेत देता है. ऐसे में खांसते रहे जब तक कफ न बन जाएं. ऐसे निगली वस्तु बाहर आ जाएगी. 
 
4-बच्चा नीला पड़ जाए और उसे सांस लेने में परेशानी हो रही है तो सांस नली में कुछ फसा है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.

ज़्यादा चुंइगम खाने से आ सकती है सांस लेने में दिक्कत

पुदीना दिलाएगा गले और सीने की जलन से आराम

जानिए मसालेदार खाने के फायदों के बारे में

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -