WhatsApp ने काफी सारे फीचर इस साल अपने यूजर को दिए है. कुछ फीचर सफल नहीं भी हुए है. कुछ फीचर काफी अच्छे रहे है. हाल ही में चर्चा में आ रहे फीचर को पिन चैट फीचर कहते है.
लेकिन इस फीचर को उपयोग में लेने के के कुछ नियम है.पिन चैट फीचर का उपयोग करने के लिये आपको अपने स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर के व्हाट्सप्प के बीटा वर्जन को इनस्टॉल करना होगा. क्योकि यह कब सभी यूजर के लिये लांच हो रहा है इस सम्बन्ध में कोई बात नहीं की गयी है. जैसे :
* पिन फीचर को यूज़ करने के बाद आपकी पिन की हुई चैट सबसे पहले दिखाई देगी. बाकि की चैट सब निचे की तरह रहेगी.
* पिन चैट फीचर में केवल ग्रुप या यूजर की चैट को ही पिन कर सकते है.
* पिन चैट फीचर में ले 3 चैट हिस्ट्री को पिन कर सकते है बाकि को नहीं.
* पिन चैट फीचर आपके लिये अभी बीटा वर्जन पर ही उपलब्ध है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
CATS: Crash Arena Turbo Stars हो जाये इंजीनियर war !
आर्किटेक्ट बनाना है तो खेलो Build a Bridge!
आप में शुरू हुआ अंर्तकलह का दौर, डाॅ. विश्वास पर पार्टी तोड़ने का आरोप
WhatsApp बिजनेस को बढ़ाने में भारत अत्यंत महत्वपूर्ण है, जानिए क्यों?