दिवाली में 4 चाँद लगा देगा WhatsApp Stickers feature, ऐसे करें इसका इस्तेमाल ?

दिवाली में 4 चाँद लगा देगा WhatsApp Stickers feature, ऐसे करें इसका इस्तेमाल ?
Share:

दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप्प whatsap आए दिन अपने यूजर्स के लिए तरह-तरह के फीचर लेकर आते रहता हैं. वहीं अब ख़बरें है कि whatsapp ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक और नया फीचर पेश कर दिया है. बता दें कि इस फीचर का नाम WhatsApp Stickers feature है, जो कि यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं. इस दिवाली आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को स्टीकर फीचर से बेहद शानदार स्टीकर भेजकर दिवाली का मजा दोगुना कर सकते हैं.  आइए आखिर आपको बताते है कि कैसे आप इस WhatsApp Stickers feature का इस्तेमाल कर सकते हैं ? 

ऐसे करें इस WhatsApp Stickers feature का इस्तेमाल...

- सबसे पहले आपको इस नए फीचर को अपने फ़ोन में पाने के लिए अपने व्हाट्सप्प को अपडेट करना होगा. 

- ध्यान रहें कि अगर आपने अपना व्हाट्सएप अपडेट नहीं किया है और कोई आपको स्टिकर मैसेज भेजेगा तो आप उसे देख नहीं पाएंगे. इसके लिए स्टीकर भेजने और पाने वाले दोनों का whatsapp अपडेट होना जरूरी है. 

- इसके लिए आपको सबसे पहले दोस्त और रिश्तेदार आदि के इनबॉक्स में जाना होगा. अब आप type a message पर क्लिक करें. फिर emoji icon पर क्लिक करें.

- अगले क्रम में आपको तीसरे नंबर पर नया विकल्प नजर आएगा.

- अपडेट करने के बाद आपको स्माईली और GIF के बगल में स्टिकर फीचर नजर आने लगेगा. जहां पर आपको कई तरह के स्टीकर्स दिखाई देंगे. 

- अगर आप ज्यादा स्टीकर्स जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर भेजेगा. अतः यहां से आप दिवाली के स्टिकर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

- यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप आसानी से किसी को भी स्टीकर भेज सकेंगे. 

 

Honor WaterPlay 8 : 5100mah बैटरी और 8 इंच डिस्प्ले से हर किसी को स्तब्ध कर देगा...

दिवाली ऑफर : 2800 रु में 4G स्मार्टफोन, PAYTM MALL करेगा आपकी पूरी-पूरी मदद

Panasonic का सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, 16 MP कैमरा और इन फीचर्स के साथ मचा रहा धूम

दिवाली धूम : मात्र 1700 रु में 4G स्मार्टफोन, JIO का 2200 रु कैशबैक

फ्लिपकार्ट दिवाली सेल : धड़ाधड़ महज इस कीमत मे बिक रहा oppo का सबसे पतला स्मार्टफोन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -