नई दिल्ली. सबसे बड़ी मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप 31 दिसंबर के बाद कुछ स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगी. कंपनी ने खुद इस बात की पुष्टि की है. जिन फोन पर व्हॉट्सऐप काम नहीं करेगा उनमें 'ब्लैकबेरी ओएस', 'ब्लैकबेरी 10', 'विंडोज फोन 8.0' और उससे पुराने प्लेटफार्म्स वाले फोन शामिल हैं. साथ ही दिसंबर 2018 के बाद नोकिया एस40 और एक फरवरी, 2020 के बाद एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 और इससे पुराने वर्जन पर भी व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा.
व्हॉट्सऐप ने कहा, "हम इन प्लेटफार्म के लिए सक्रिय रूप से काम नहीं करेंगे, जिससे कुछ फीचर्स कभी भी काम करना बंद कर देंगे." व्हॉट्सऐप ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. कंपनी ने कहा, "इन प्लेटफॉर्म्स में उस प्रकार की क्षमता नहीं है जो अपनी ऐप के फीचर्स बढ़ाने के लिए हमे भविष्य में चाहिए."
व्हॉट्सऐप ने कहा कि अगर आप इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम आपको अपग्रेड होने की सलाह देते हैं. ओएस 4.0, आईओएस 7 और विंडोज 8.1 के ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम से अपडेट कर लें. इसके बाद ही आप व्हाट्स एप का उपयोग कर पाएंगे.
इन प्लेटफॉर्म पर नहीं करेगा काम
ब्लैकबेरी ओएस,
ब्लैकबेरी 10,
विडोंज 8.0
विंडोज फोन 7
आईफोन 3जीएस/आईओएस 6
नोकिया एस40 (31 दिसंबर 2018 तक)
एंड्रॉइड 2.1 और एंड्रॉइड 2.2 (1 फरवरी 2020 तक)
15 जनवरी से पहले जियो के रिचार्ज पर मिलेगा ऑफर
अमेजन लाई साल की आखिरी बड़ी Sale
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालु की दबंगई